सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई।
ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा 13 दिसंबर 2024 (शुक्रवार) को एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक आयोजित होगी। डीएम ने निर्देश दिए कि आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। इस परीक्षा के आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने 16 स्टैटिक दंडाधिकारी और 04 जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए हैं। परीक्षा का आयोजन सुपौल जिला मुख्यालय के 7 परीक्षा केंद्रों पर होगा।
स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक पेन, वाई-फाई गैजेट जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के एक घंटे पहले, यानी 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी होंगे, जो लगातार भ्रमण कर परीक्षा के स्वच्छ संचालन को सुनिश्चित करेंगे।
सभी दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी को परीक्षा केंद्र पर 9:00 बजे पूर्वाह्न तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी और परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे।
विभिन्न सुरक्षा उपायों के तहत सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी और जैमर की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से पारदर्शी और कदाचार मुक्त हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं