सुपौल। जिले के निर्मली और सुपौल नदी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने शराब तस्करी की दो बड़ी कार्रवाई की है। निर्मली थाना क्षेत्र के महुआ से मझारी जाने वाली मुख्य सड़क पर पुलिस ने 27 बोतल देसी शराब जब्त की। थानाध्यक्ष सियावर मंडल के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार तस्कर शराब लेकर निर्मली की ओर जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस महुआ-मझारी सड़क मार्ग पर पहुंची, जहां दो बाइक सवार शराब की बोरी लेकर जा रहे थे। पुलिस को देख तस्कर शराब की बोरी एक झाड़ी में फेंककर फरार हो गया। जब पुलिस ने बोरी की तलाशी ली, तो उसमें 27 बोतल देसी नेपाली शराब मिली। तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वहीं दूसरी कार्रवाई सुपौल नदी थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने रसुआर वार्ड नंबर 03 से 580 बोतल नेपाली शराब जब्त की। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। शराब तस्कर की पहचान की जा रही है और मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं