सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर 60 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई रविवार शाम को संध्या गश्ती के दौरान की गई। पुअनि शर्मा पासवान को सूचना मिली थी कि श्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 07 में बाबूलाल सरदार अपने घर में अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुअनि पासवान ने पुलिस बल के साथ बाबूलाल सरदार के घर पर छापा मारा।
पुलिस वाहन को देख बाबूलाल भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस जवानों ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान बाबूलाल के घर के पीछे जलावन के नीचे छुपाकर रखे गए चार प्लास्टिक गैलेन में 15-15 लीटर शराब की कुल 60 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने बाबूलाल सरदार को गिरफ्तार कर थाना लाया और सोमवार को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे प्रतिबंधित शराब बेचने के आरोप में जेल भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं