सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय में सक्षमता परीक्षा पास कर काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने वाले लगभग 450 विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। बीआरसी कर्मियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5, 9, 10, और 12वीं के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी के अनुसार, सभी शिक्षक एक से सात जनवरी 2025 तक अपने मूल विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के तौर पर योगदान देंगे। हालांकि, कक्षा 6 से 8 तक के सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से उनमें मायूसी देखी गई। बीइओ प्रभा कुमारी ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के नियुक्ति पत्र जिला स्तर से मंगाए जा रहे हैं और दो से तीन दिनों में उन्हें सौंप दिए जाएंगे।
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बीआरपी दिलखुश कुमार, सुनील कुमार, सतीश कुमार, अक्षय कुमार, रामानंद कुमार सहित कई अन्य बीआरपी और विशिष्ट शिक्षक भी मौजूद थे। विशिष्ट शिक्षक नरेश कुमार निराला, निरंजन कुमार, नरेश कुमार मंडल, मणिबोध कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव, मो. अमजद अहमद और अन्य शिक्षक इस मौके पर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं