Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

यादव महासभा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन 5 जनवरी को



सुपौल। नितमाया बैंकेट एंड होटल में 5 जनवरी 2025 को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सुधार एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना है।

यादव महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह आयोजन यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, अवकाश प्राप्त आईएएस डॉ. गोरेलाल यादव की अध्यक्षता में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड आईएएस राम बहादुर प्रसाद यादव, बिहार लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डॉ. राम आश्रय यादव शामिल होंगे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में बुद्धा कैंसर सेंटर, पटना के संस्थापक और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार अपना संबोधन देंगे। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि अनंत प्रेरणा हॉस्पिटल, सुपौल के संस्थापक-सह-मुख्य चिकित्सक डॉ. बी.के. यादव होंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक और महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ. बिनोद कुमार यादवेन्दु, रिटायर्ड आईएएस ओम प्रकाश यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव के.पी. यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार और प्रदेश महिला अध्यक्ष प्रो. डॉ. रूबी यादव अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

कार्यक्रम में समाज के श्रेष्ठ जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों, युवाओं, किसानों, पत्रकारों और लेखकों को सम्मानित किया जाएगा। डॉ. कुमार ने बताया कि आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, और यह कार्यक्रम समाज में जागरूकता और बदलाव का एक बड़ा मंच साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं