सुपौल। वीरपुर थाना क्षेत्र के बनेलीपट्टी पंचायत अंतर्गत कोशिकापुर वार्ड नंबर 06 स्थित एक खेत से वीरपुर पुलिस ने 585 लीटर शराब जब्त किया है। यह शराब पुआल के नीचे छुपाकर रखी गई थी। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि शराब तस्करी को लेकर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, और तस्कर इतने शातिर थे कि पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखते ही चौकन्ना हो जाते थे, जिससे पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पा रही थी।
मंगलवार रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोशिकापुर स्थित रघु यादव के खेत में शराब छुपाई गई है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापेमारी की और भारी मात्रा में नेपाली देशी शराब बरामद की। पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।
जब्त की गई शराब 300 एमएल की 1950 बोतल थी, जो नेपाली देशी दिलवाले ब्रांड की पाई गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता को लेकर थाना अध्यक्ष ने कहा कि शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तत्पर है और आने वाले समय में इस तरह की और छापेमारी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं