सुपौल। वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में गुरुवार को क्वीस्ट अलायंस की पहल पर हीरो मोटर्स कॉर्पोरेशन और हेवेल्स इंडिया लिमिटेड द्वारा कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
क्वीस्ट अलायंस की ओर से सुचित्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट में 43 छात्रों का चयन हीरो मोटर्स कॉर्पोरेशन, नीमराना, राजस्थान के लिए किया गया, जबकि 11 छात्रों का चयन हेवेल्स इंडिया लिमिटेड के लिए हुआ।
कार्यक्रम में हीरो मोटर्स कॉर्पोरेशन की ओर से अनिल कुमार और दिव्यांशु मिश्र, जबकि हेवेल्स इंडिया लिमिटेड की ओर से अभिजीत कुमार ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया। इस मौके पर आईटीआई के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कैंपस प्लेसमेंट के इस आयोजन ने छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसर खोले हैं, और उद्योग जगत में उनके भविष्य को लेकर एक सकारात्मक दिशा प्रदान की है।
कोई टिप्पणी नहीं