सुपौल। आगामी 03 जनवरी को पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की 51वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शुक्रवार को छातापुर के बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बलुआ पंचायत भवन और ललित बाबू के पैतृक आवास स्थित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है। सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कस ली है। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है।
इस दौरान पंचायत भवन में मुखिया रामजी मंडल, पंचायत सचिव मो. सलाउद्दीन, कार्यपालक सहायक और अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर आयोजन की रूपरेखा पर बिंदुवार चर्चा की गई। बीडीओ ने बताया कि यह कार्यक्रम राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षक देवेंद्र कुमार सिंह को स्थल पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, मुखिया रामजी मंडल को समाधि स्थल पर टेंट, पंडाल, कुर्सी, दरी और बाहर से आने वाले अतिथियों की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया।
इसके बाद बीडीओ ने पंचायत भवन स्थित आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। यहां मौजूद डाटा ऑपरेटर आरती कुमारी को नियमित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने छुटे हुए लाभुकों के वृद्धापेंशन, विकलांगता पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ और ट्राई साइकिल के आवेदन जल्द से जल्द लेने का आदेश दिया।
श्रद्धांजलि सभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक, आवास पर्यवेक्षक और अन्य कर्मियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मौके पर सरपंच रामदास राय, पंसस रौशन बड़बड़िया, अंकित प्रकाश मिश्र, शशांक शेखर, विजय कुमार, मनोज पटेल, सुरेश पासवान और कई अन्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं