सुपौल। त्रिवेणीगंज पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 50.65 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गए।
त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि गुरुवार की शाम हेमंतगंज वार्ड नंबर 23 और बलजोरा वार्ड नंबर 3 में छापेमारी की गई। हेमंतगंज वार्ड नंबर 23 में सुशांत सरदार के घर से इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 750 एमएल की 55 बोतल (कुल 41.25 लीटर) बरामद की गई। मनोज सरदार के घर से ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की 750 एमएल की 7 सील बंद और 2 टूटी हुई बोतल शराब बरामद हुई।
बलजोरा वार्ड नंबर 3 में विभीषण कुमार के घर से एसी ब्लैक ब्रांड की 375 एमएल की 10 बोतल (कुल 3.75 लीटर) शराब बरामद हुई। मौके पर से विभीषण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
एसडीपीओ विपिन कुमार ने कहा कि पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। तीनों जगहों से बरामद शराब को विधिवत जब्त कर लिया गया है। स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को लेकर पुलिस की सराहना हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं