सुपौल। केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर में सोमवार को कॉलेज के पूर्व संस्थापक प्राचार्य प्रो रामजी प्रसाद यादव की 5वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंडल विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. विमल सागर यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो रामबहादुर मंडल ने की।
कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने प्रो रामजी प्रसाद यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रभारी प्राचार्य प्रो मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रो रामजी प्रसाद यादव का महाविद्यालय निर्माण में जो त्याग और तपस्या था, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने महाविद्यालय के विकास में उनके योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया।
कुलानुशासक डॉ. विमल सागर यादव ने कहा कि प्रो रामजी प्रसाद यादव के कठोर परिश्रम और भागीरथी प्रयासों का परिणाम है कि आज कॉलेज अपने उद्देश्य की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के हर कोने में प्रो यादव की उपस्थिति अमूर्त रूप में महसूस होती है।
इस कार्यक्रम में प्रो प्रमोद खिरहरी, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो जयनंदन खिरहरी, प्रो देवनारायण यादव, प्रो राधारमण यादव, प्रो सुभाष चौधरी, प्रो रामचंद्र यादव, प्रो हुमायूं हैदर, प्रो यदुनंदन, प्रो गुरुदेव साहु, प्रो अयुब खां, प्रो रामलखन, प्रो रंभा समेत शिक्षकेत्तर कर्मचारी अजय कुमार भास्कर, रमाशंकर मेहता, सत्यम जायसवाल, आशीष आकाश, जन्मेजय मंडल, उमेश प्रसाद, और भीमनगर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो यदु बाबू एवं वर्तमान प्राचार्य लीला देवी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं