सुपौल। जीविका और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पिपरा की संयुक्त पहल पर मेगा क्रेडिट कैंप के तहत "चलो बैंक की ओर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, सभी शाखा प्रबंधक, और जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक कन्हैया कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया गया ताकि वे अपने जीवकोपार्जन को बढ़ावा दे सकें। इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं से कुल 42 समूहों को 80 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया।
कार्यक्रम में करीब 200 जीविका दीदियों और कैडरों ने भाग लिया। दीदियों ने ऋण का उपयोग कर बकरी पालन, किराना दुकान, श्रृंगार सामग्री की दुकान और सब्जी की दुकान जैसे विभिन्न व्यवसाय शुरू किए हैं। प्रखंड परियोजना प्रबंधक कन्हैया कुमार सिंह ने बताया कि दीदियां अपने व्यवसाय से लाभ अर्जित कर समय पर ऋण का पुनर्भुगतान कर रही हैं।
इस अवसर पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत झा, पिपरा शाखा प्रबंधक रोहित कुमार, थूमहा शाखा प्रबंधक गगन झा, और महेशपुर शाखा प्रबंधक अश्विन कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता में जीविका की क्षेत्रीय समन्वयक अर्चना कुमारी, सामुदायिक समन्वयक अंजू कुमारी, निशा भारती, सोनी कुमारी, शिल्पी कुमारी, मंजू कुमारी, पुष्पलता भारती, अमृता राज समेत अन्य कर्मियों और कैडरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं