सुपौल। जिला नियोजनालय द्वारा 30 दिसंबर को संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में ग्रामीण शिक्षा प्रशिक्षण फाउंडेशन के माध्यम से मदरसन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सीएनसी ऑपरेटर और क्वालिटी इंचार्ज पदों पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा और अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक आईटीआई कैंपस स्थित संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। यह जॉब कैंप बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए जिला नियोजनालय से संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं