सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 223 के पास पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान की गई।
कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को जवानों ने रोका। जांच में उसके सिर पर रखे बोरे से 30 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान राम साहनी, निवासी दोनार, लहेरियासराय, दरभंगा के रूप में हुई है।
कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद जब्त शराब को उत्पाद विभाग डगमरा को सौंप दिया गया। इस अभियान में एसएसबी के निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह और अन्य जवान मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं