सुपौल। जिले के करजाईन थाना क्षेत्र के दहगमा वार्ड नंबर 2 में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। यह मादक पदार्थ रमेश मेहता के घर से बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने रमेश मेहता को गिरफ्तार कर लिया है।
करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने रमेश मेहता के घर पर छापेमारी की, जिसमें 29 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ अन्य संदिग्ध सामग्रियां भी जब्त की गई हैं। आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि यह मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसके आधार पर तस्करी के नेटवर्क का खुलासा करने की दिशा में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके। मामले की जांच जारी है और पुलिस तस्करी के इस गिरोह की जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं