सुपौल। राष्ट्रीय वैश्य महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार देर शाम वीरपुर के एक रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक साह, पूर्व मुख्य पार्षद मोहन प्रसाद रस्तोगी, नगर इकाई वीरपुर के सभी पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
महासभा के नगर इकाई महासचिव ललित वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का उद्देश्य 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले अभिनंदन समारोह की सफलता सुनिश्चित करना था। यह कार्यक्रम जिला इकाई और वीरपुर इकाई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्र और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही, ऐसे समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने वैश्य समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ललित वैश्य ने बताया कि 29 दिसंबर के कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए 22 दिसंबर को ललित नारायण धर्मशाला, वीरपुर में एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं