Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तेजेन्द्र हाई स्कूल बरुआरी में 27 दिवसीय जुडो व कराटे प्रशिक्षण का हुआ समापन


सुपौल। सदर प्रखंड के तेजेन्द्र हाई स्कूल बरुआरी में मंगलवार को 27 दिवसीय जुडो और कराटे प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाना और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना था। यह कार्यक्रम बिहार परियोजना के तहत रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान बड़ी संख्या में छात्राओं ने नियमित रूप से भाग लिया और आत्मरक्षा की कला का अभ्यास किया। प्रशिक्षक भूषण कुमार ने छात्राओं को कराटे के तकनीकी पहलुओं के साथ विपरीत परिस्थितियों में आत्मविश्वास बनाए रखने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा, कि कराटे आत्मरक्षा के साथ-साथ जीवन में अनुशासन और नैतिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकता है। छात्राएं इसमें करियर भी बना सकती हैं।

कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण ने छात्राओं को न केवल आत्मरक्षा के गुर सिखाए हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाया है। यह प्रशिक्षण उन्हें भविष्य में हर चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाएगा। प्रशिक्षण में भाग लेने वाली छात्राओं ने इसे शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास में सहायक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से उनकी शारीरिक गतिविधियों में दक्षता और आत्मनिर्भरता बढ़ी है।

समापन समारोह में शिक्षिका रेखा कुमारी, रोशनी कुमारी, ज्योति सिंह और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ शिक्षकेत्तर कर्मी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक चंद्र कुमार ठाकुर, मुकेश झा, श्रवण कुमार सुमन, प्रकाश कुमार और अन्य ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं