सुपौल। जिले के ललितग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी के समीप एनएच 27 पर बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा हुआ। स्क्रैप से लदा 20 चक्का हाइवा (नंबर पीबी 08 एफसी 1125) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में हाइवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि चालक इंदरजीत को मामूली चोटें आईं और वे सुरक्षित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हाइवा सिलिगुड़ी से स्क्रैप लेकर पंजाब जा रहा था। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ने ओवरटेक किया और आगे चल रहे एक अन्य ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इंदरजीत ने बताया कि अचानक ब्रेक लगने की वजह से नियंत्रण खो गया और ट्रक को ठोकते हुए हाइवा खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि अगर गैप नहीं मिलता तो तीनों ट्रकों में बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही ललितग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। इसके साथ ही एनएचआई निगरानी टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। एनएचआई के सहयोग से देर रात क्रेन की मदद से खाई में गिरे हाइवा को बाहर निकाला गया।
कोई टिप्पणी नहीं