सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड के बेलही वार्ड नंबर 2 में एक कुष्ठ रोग पीड़ित व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया है। डेमियन फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट की ओर से 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान कर किराना दुकान खोलवाई गई। इसका उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रसन्ना सिंह ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए डॉ. ललित कुमार ने बताया कि यह पहल पीड़ित परिवार के उत्थान के लिए की गई है। रोजगार से जुड़ने के बाद पीड़ित व्यक्ति और उसका परिवार आत्मनिर्भर हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कुष्ठ रोग पीड़ितों को हर महीने 1500 रुपये पेंशन के रूप में भी प्रदान किया जा रहा है।
कुष्ठ रोग से पीड़ित इस व्यक्ति का परिवार पत्नी और दो बच्चों सहित है। इस व्यवसाय से परिवार का भरण-पोषण बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। यह पहल ट्रस्ट और चिकित्सा विभाग की ओर से कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का एक प्रयास है। इस अवसर पर फार्मासिस्ट कृष्णा रंजन सिन्हा, पीएमडब्ल्यू रूपम कुमारी, सीएचडब्ल्यू संजय कुमार और अन्य लोग उपस्थित थे। इस पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं