Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार का इनामी अपराधी समेत तीन अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार




सुपौल। राघोपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जब उन्होंने तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी और जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, नकद रुपये और मोबाइल बरामद हुए हैं।

शनिवार को इस मामले में डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने राघोपुर थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी और टॉप टेन अपराधी प्रकाश कुमार को उसके दो साथियों अजय शेरगिल और राहुल सैनी के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिसमें राघोपुर थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार झा की अहम भूमिका रही है।

डीएसपी ने बताया कि एसटीएफ एसओजी 02 टीम, पूर्णिया को सूचना मिली थी कि धर्मपट्टी गांव में एनएच 57 के बाएं लेन में तिरूपति रोड लाइन्स के पास प्रकाश कुमार अपने साथियों के साथ एक बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तीनों अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधियों से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, पांच हजार रुपये नकद और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। प्रकाश कुमार पर कई गंभीर अपराधों में नामजद आरोप हैं, जिनमें त्रिवेणीगंज, जोगबनी, राघोपुर और नरपतगंज थानों के कांड शामिल हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ राघोपुर थाना कांड संख्या 420/2024 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी टीम में एसटीएफ एसओजी-02 की टीम, राघोपुर थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार झा, पुअनि बालेश्वर कुमार, पुअनि राम बहादूर सिंह, सिपाही विक्रम कुमार, विद्यानंद कुमार और शिवनारायण दास शामिल थे। गिरफ्तार तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं