Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : श्रीपुर पंचायत में 230 लीटर अवैध देशी शराब बरामद, दो तस्कर फरार



सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत में सोमवार सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 230 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की। यह कार्रवाई वार्ड नंबर 07 और 12 के दो अलग-अलग स्थानों पर की गई। हालांकि, दोनों तस्कर उमेश सरदार और रंजीत सरदार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि पुअनि लाला कुमार को सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 07 में उमेश सरदार अवैध शराब का भंडारण और बिक्री कर रहा है। पुलिस टीम जब उमेश सरदार के घर पहुंची, तो पुलिस वाहन देखते ही वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन घनी बस्ती का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान उमेश सरदार के रूप में की। तलाशी के दौरान उसके घर से दो 15 लीटर वाले प्लास्टिक गैलन में 30 लीटर देशी शराब बरामद हुई।

इसके बाद पुलिस टीम ने वार्ड नंबर 12 में रंजीत सरदार के घर छापा मारा। पुलिस को देखते ही रंजीत भी संकरी गलियों का सहारा लेकर भाग गया। तलाशी के दौरान 50 लीटर के चार गैलनों में कुल 200 लीटर देशी शराब बरामद हुई।

पुलिस ने कुल 230 लीटर शराब जब्त कर थाना ले आई और दोनों तस्करों के खिलाफ अवैध शराब भंडारण और बिक्री का मामला दर्ज किया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि नववर्ष के मौके पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसके तहत लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं