सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापगंज पुलिस ने सुखानगर नहर चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 21.6 लीटर नेपाली दिलवाले शराब और दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुअनि नीरज कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि दो बाइक सवार तस्कर शराब की खेप लेकर सुखानगर की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर उन्होंने शस्त्रबल के साथ मौके पर पहुंचकर वाहन चेकिंग शुरू की। कुछ समय बाद दो बाइक सवार दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर तस्कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान करण कुमार (गोनहा, त्रिवेणीगंज) और मनीष कुमार (मानिकपुर, अररिया) के रूप में हुई। करण कुमार की बाइक से 21.6 लीटर देशी शराब बरामद हुई, जबकि मनीष कुमार की बाइक से दो बोतल अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर शराब और बाइक जब्त कर ली। दोनों के खिलाफ अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज कर उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं