Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजन, 20 आवेदन हुए प्राप्त




सुपौल। विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा पिपरा प्रखंड के अमहा और रामपुर पंचायत में शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में 07 कृषि विद्युत संबंधी, 09 बिल सुधार संबंधी और 04 पोल पर तार संबंधी आवेदन प्राप्त किए गए। इन आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे अपना बिजली बिल अधिक से अधिक ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें, क्योंकि ऑनलाइन भुगतान करने पर चालू माह के विद्युत बिल में 3 प्रतिशत छूट का प्रावधान है। इसके साथ ही, विद्युत संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए टॉल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी प्रदान की गई है।

कैंप में कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार, योगेंद्र मंडल, लाइनमैन अमरजीत कुमार और फ्रेंचाइजी श्रवण कुमार सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं