सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय प्रांगण में चल रहे टीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में शनिवार को त्रिवेणीगंज और कोरियापट्टी की टीमें आमने-सामने थीं। कोरियापट्टी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिवेणीगंज की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कृष्णा ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 60 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी, जबकि अंशु माही ने 23 गेंदों पर 56 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। कोरियापट्टी के गेंदबाज आफताब राही ने 2 विकेट झटके।
201 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोरियापट्टी की टीम निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 64 रन ही बना सकी। कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। त्रिवेणीगंज के गेंदबाज अंजार ने 4 विकेट और कप्तान मनीष कुमार ने 3 विकेट लेकर मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया। इस प्रकार त्रिवेणीगंज ने कोरियापट्टी को 137 रनों से हराकर मैच जीत लिया।
मैच में कमेंट्री की भूमिका में तरुण सिंह राठौड़, सनोज कुमार और संतोष कुमार सियोटा थे, जबकि अंपायर के रूप में जब्बार आलम और पांडव पासवान ने अपनी सेवाएं दी। स्कोरिंग की जिम्मेदारी अनिकेत कुमार ने निभाई। टी-20 टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुकेश साह, अंगद कुमार, निरंजन वर्मा, दिवाकर कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, अमन कुमार, मिथुन कुमार, पंकज और रौशन का भी अहम योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं