सुपौल। श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय द्वारा दिव्यांगजनों के लिए एक मार्गदर्शन सेमिनार-सह-कार्यशाला का आयोजन 18 दिसंबर को आईटीआई कैंपस के समीप स्थित संयुक्त श्रम भवन में किया जाएगा। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जागरूक करना और श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है।
कार्यशाला में जिला नियोजनालय द्वारा दिव्यांगजनों के लिए आयोजित विभिन्न योजनाओं जैसे रोजगार मेला, रोजगार शिविर, स्टडी किट एवं टूल किट के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में निःशुल्क एनसीएस (नेशनल करियर सर्विस) पर निबंधन की व्यवस्था भी की जाएगी। दिव्यांगजन इस अवसर का लाभ उठाने के लिए कार्यशाला में भाग ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं