सुपौल। निर्मली अनुमंडल अंतर्गत डगमारा थाना क्षेत्र के तिलयुगा नदी लोहा पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को 180 बोतल नेपाली मामा श्री ब्रांड की शराब जब्त की। हालांकि, तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि कमलपुर वार्ड नंबर 08 के समीप एक साइकिल पर उजले रंग के बोरे में छिपाकर शराब लाई जा रही थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसे जब्त कर लिया।
पुलिस कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी के इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं