सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें डीडीसी ने गहनता से देखा और संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
जनता दरबार में एक बुजुर्ग फरियादी ने बताया कि उनके गांव में 15 एकड़ बिहार सरकार की जमीन है, जिसे अगर मापी कराकर भूमिहीनों को पर्चा दिया जाए, तो इससे काफी सहूलियत होगी। डीडीसी ने इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में कई अन्य फरियादी भी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। मौके पर फरियादियों के साथ-साथ कई कर्मी भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम जिले की समस्याओं को दूर करने और नागरिकों की शिकायतों के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं