Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जनवितरण प्रणाली डीलरों ने 17 दिसंबर को पटना में होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने का लिया संकल्प



सुपौल। जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के छातापुर प्रखंड सचिव ललितेश्वर पांडेय के आवास पर गुरुवार को डीलरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा ने की, जिसमें आगामी 17 दिसंबर को पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी डीलर इस महत्वपूर्ण धरना प्रदर्शन में अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा ने बताया कि डीलर संघ पिछले कई वर्षों से अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार इन जायज मांगों को पूरा करने के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन पटना द्वारा आह्वान पर पटना के गर्दनीबाग में होने वाला यह धरना प्रदर्शन राज्य भर के सभी 55 हजार डीलरों का समर्थन प्राप्त करेगा, जिसमें छातापुर प्रखंड से भी सभी डीलर भाग लेंगे।

सचिव ललितेश्वर पांडेय ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन 'करो या मरो' की स्थिति में है और डीलर संघ इसे अपनी अंतिम लड़ाई मानकर चल रहा है। इसलिए सभी डीलरों को पटना पहुंचने का आह्वान किया गया है। कोषाध्यक्ष पन्नालाल यादव ने बताया कि बिहार में डीलरों को प्रति क्विंटल केवल 90 रुपये कमीशन दिया जा रहा है, जबकि अन्य राज्यों में डीलरों को कहीं 250 रुपये तक कमीशन मिल रहा है। यह असमानता जल्द दूर होनी चाहिए।

बैठक के अंत में सभी ने एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया और 17 दिसंबर को पटना में होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने की पूरी प्रतिबद्धता जताई।

बैठक में डीलर संघ के अन्य सदस्य योगेंद्र यादव, रघुनंदन मेहता, उमेश झा, प्रभू पासवान, दिलीप कुमार, अनिरुद्ध कुमार सिंह, दयालाल यादव, शत्रुघन प्रसाद मंडल, रंजीत सिंह, जयप्रकाश सिंह, दयानंद यादव सहित कई अन्य प्रमुख डीलर भी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं