Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : भगवानपुर पंचायत भवन में आयोजि सम्मान कार्यक्रम में 150 किसानों को किया गया सम्मानित



सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत भवन में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर भगवानपुर किसान संघ के तत्वावधान में एक भव्य किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपौल जिला किसान संघ के अध्यक्ष सत्य नारायण सहनोगिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईआरएस सह राजद नेता वैद्यनाथ मेहता उपस्थित रहे। उन्होंने 150 अन्नदाताओं को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि बैद्यनाथ मेहता ने अपने संबोधन में किसानों के हितों पर जोर देते हुए केंद्र सरकार से मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों को समृद्ध किए बिना खुशहाल भारत की कल्पना अधूरी है।

कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। प्रमुख मुद्दों में फसल का उचित मूल्य, भंडारण सुविधाएं, उन्नत बीज, परिवहन व्यवस्था, एमएसपी और बिचौलियों की समस्या शामिल थीं। मेहता ने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए बिचौलियों को खत्म करना आवश्यक है।

मंच संचालन रामलखन भारती ने किया। कार्यक्रम को सत्य नारायण सहनोगिया, डॉ. रमेश प्रसाद यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष उमेश मेहता, जवाहर ऋषिदेव, रामदेव मंडल, सियाराम यादव, नारायण मेहता, सीताराम मेहता, राजेंद्र चौपाल, सदानंद पासवान, रामचंद्र मेहता, अरविंद भारती, संजय साह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं