सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के झखराही रामटोल वार्ड नंबर 26 स्थित बांसबाड़ी में गुरुवार सुबह 14 वर्षीय किशोर अंशु कुमार राम का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। अंशु दिनेश राम का पुत्र था और बुधवार शाम को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
गुरुवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने बांसबाड़ी में पेड़ से लटकता हुआ शव देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने शव देखकर शोक जताया और उसे पेड़ से उतारकर घर लाया। बाद में पुलिस को सूचित किया गया। सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारण का पता चलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं