सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को 147 बंडल यानी 14,700 अवैध लॉटरी टिकट और 3,000 रुपये नकद के साथ एक लॉटरी कारोबारी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिमराही बाजार वार्ड नंबर 6 में प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी की। मौके पर एक युवक पुलिस को देखते ही हाथ में थैली लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया।
युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 147 बंडल में 14,700 पीस प्रतिबंधित लॉटरी टिकट और 3,000 रुपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार युवक की पहचान सिमराही वार्ड नंबर 6 निवासी मोहम्मद सदरुल के पुत्र मोहम्मद मेराज के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध लॉटरी कारोबार पर नकेल कसने में बड़ी सफलता मिली है। स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं