Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

इंडियन डेंटल एसोसिएशन की हुई बैठक, 14 दिसंबर को राज्य स्तरीय डेंटल कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन




सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित नितमाया होटल के सभागार में बुधवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. डीके मिश्रा ने की। इस दौरान, डॉ. मिश्रा ने बताया कि 14 दिसंबर को इंडियन डेंटल एसोसिएशन का साइंटिफिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें राज्यभर के दंत चिकित्सक शामिल होंगे।

वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. संतोष झा और डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि इस बार जिले में पहली बार राज्य स्तरीय डेंटल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैंकड़ों दंत चिकित्सक भाग लेंगे। इंडियन डेंटल एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. करण अपूर्वा ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर जिलेभर के दंत चिकित्सकों में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा और दो सत्रों में आयोजित होगा। पहले सत्र में 9 बजे से 12 बजे तक साइंटिफिक लेक्चर का आयोजन होगा, जबकि दूसरे सत्र में दिन के 12 बजे से जिला स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के दंत चिकित्सक डॉ. अभिजीत मेहता, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अभिनव, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. आनंद शेखर, डॉ. सुमित सोनम, डॉ. सूरज कुमार, डॉ. ए. सुभानी, डॉ. सैफुल्लाह, डॉ. रोशन कुमार, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. सुप्रिया रश्मि, डॉ. अखिलेश चौधरी, डॉ. सोनू रूले सहित दर्जनों दंत चिकित्सक शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं