सुपौल। वीरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर वार्ड नंबर 13 स्थित हनुमाननगर गली से शुक्रवार रात पुलिस ने गश्ती के दौरान 135 बोतल नेपाली देशी शराब जब्त की। हालांकि, शराब तस्कर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को देखा। बाइक सवार के बीच में बोरी रखी हुई थी और वह तेजी से आगे बढ़ रहा था। जब गश्ती वाहन ने उसका पीछा किया तो बाइक सवार ने अपनी गति और तेज कर दी।
थोड़ी दूरी पर बाइक सवार ने बोरी को सड़क पर फेंक दिया और गली में तेजी से भाग गया। जब बोरी को खोला गया, तो उसमें नेपाली शराब दिलवाले ब्रांड की 135 बोतलें पाई गईं। पुलिस ने मौके पर जब्त शराब को थाने लाकर अप्राथमिकी कांड दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस कार्रवाई में सब-इंस्पेक्टर रणधीर कुमार और थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस शराब तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है।
कोई टिप्पणी नहीं