सुपौल। बिहार पुलिस के साथ संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी सिमरी घाट के जवानों ने भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 1290 बोतल (कुल 387 लीटर) नेपाली शराब और एक नाव जब्त की।
45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा स्तंभ संख्या 202/2 के समीप नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति नेपाल से भारत की ओर छुपे रास्ते से कोशी नदी के माध्यम से नाव लेकर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। जवानों ने उसे रुकने का आदेश दिया, लेकिन वह कोशी नदी में कूदकर नेपाल की ओर भाग गया।
जवानों ने नाव को किनारे लाकर जांच की, जिसमें 387 लीटर नेपाली शराब (1290 बोतल) पाई गई। जब्त शराब और नाव को कागजी कार्रवाई के बाद भपटियाही थाना को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में एसएसबी के उपनिरीक्षक विजय कुमार, बिहार पुलिस के उपनिरीक्षक आकाश आनंद और अन्य जवान शामिल थे। कमांडेंट ने कहा कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एसएसबी और बिहार पुलिस मिलकर सतर्कता से काम कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं