Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मंडल कारा में आयोजित 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण का हुआ समापन




सुपौल। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) सुपौल द्वारा मंडल कारा में 35 बंदियों को दिए जा रहे 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग और वर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ। इस मौके पर प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक सुप्रिया ने दुधारू पशुओं की नस्लों, उनके रख-रखाव, पशु शेड, बछड़ों की देखभाल, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बीमारी से बचाव और केंचुआ खाद बनाने की विधि पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं, व्यवसायिक जानकारी अनिश रंजन ने दी, जिसमें बाजार सर्वेक्षण, मार्केटिंग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, और उद्यमिता पर चर्चा की गई।

समापन समारोह में मंडल कारा के अधीक्षक मोतीलाल, उप कारा उपाधीक्षक रुदल कुमार, आरसेटी निदेशक धीरेन्द्र कुमार धीरज, प्रशिक्षण संचालक अनिश रंजन और प्रशिक्षक सुप्रिया उपस्थित थे। अधीक्षक मोतीलाल ने आरसेटी को धन्यवाद देते हुए सभी बंदियों को रिहाई के बाद व्यवसायिक क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

आरसेटी निदेशक धीरेन्द्र कुमार धीरज ने मंडल कारा के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जेल में प्रशिक्षण देना एक अलग अनुभव है, जो संतुष्टि प्रदान करता है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सकारात्मक रास्ता अपनाने और अपने भविष्य को संवारने की शुभकामनाएं दी। 

प्रशिक्षक सुप्रिया ने कहा कि सभी बंदियों ने प्रशिक्षण में पूरा ध्यान दिया और वे भविष्य में बदलाव की मिसाल कायम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। अंत में, प्रशिक्षण संचालक अनिश रंजन ने जेल प्रशासन और प्रशिक्षुओं का धन्यवाद किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।





कोई टिप्पणी नहीं