सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के बनैनिया पंचायत के वार्ड नंबर 10, 11 और 12 में शनिवार की रात अलाव से लगी आग में एक दर्जन से अधिक परिवारों की फूस की झोपड़ी और अन्य सामान जलकर राख हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मो. नूरुल के पशु बांधने वाले घर में अलाव से आग लगी, जिससे तीन फूस की झोपड़ी सहित उसमें रखा अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य मूल्यवान सामान जल गए। घटना की सूचना अंचल कार्यालय और भपटियाही थाना पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजे की मांग की है।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कई अन्य परिवारों की झोपड़ियां भी चपेट में आ गईं। बीवी मकीना, मो. सरफराज, बीबी अजीना, बीबी गुलशन, मो. रमजानी, मो. जहीर, मो. सिद्दीकी, मो. उस्मान और मो. फिरोज के घरों की फूस की झोपड़ियां आग में जलकर राख हो गईं। इसके अलावा, पांच पशु भी आग से जख्मी हो गए।
आग लगने की सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव और बनैनिया पंचायत के मुखिया श्याम कुमार यादव समेत अन्य स्थानीय लोग पीड़ित परिवारों के पास पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ितों को सरकारी स्तर पर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं