सुपौल। मरौना प्रखंड के रसुआर गांव में गुरुवार को श्रीश्री 108 महादेव पूजा सह गायत्री यज्ञ एवं लघु रुद्र यज्ञ के आयोजन को लेकर 151 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूजा और यज्ञ की शुरुआत 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक होने वाली है, जिसमें मंत्रोच्चारण के साथ भव्य पूजा अर्चना की जाएगी।
कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर पूरे गांव का भ्रमण करती हुई तिलयुगा नदी पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण करते हुए कलश में जल भरा। फिर, गाजे-बाजे के साथ यह यात्रा वापस मंदिर परिसर पहुंची, जहां पूजा अर्चना के बाद कलश को विधिपूर्वक स्थापित किया गया। इस अवसर पर गांव के श्रद्धालुओं ने भगवान महादेव और गायत्री माता की विशेष पूजा अर्चना की और यज्ञ में भाग लिया। यज्ञ के आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल था।
कोई टिप्पणी नहीं