सुपौल। मरौना उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 09 में मंगलवार रात बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे दो घर और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में अनिल सिंह और मनोज सिंह का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आग की चपेट में आने से एक गाय और एक बछड़ा भी झुलस गए। वहीं, घर में रखा अनाज, कपड़ा और अन्य सामान पूरी तरह से जल गया।
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद रात करीब 9 बजे आग पर काबू पाया, जिससे अन्य घरों को बचाया जा सका। हालांकि, तब तक अगलगी में लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति जल चुकी थी। वार्ड सदस्य संतोष मुखिया ने बताया कि यह हादसा बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मरौना के अंचल अधिकारी पिंटू कुमार चौधरी ने मामले की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं