सुपौल। आगामी 3 जनवरी को पूर्व रेल मंत्री ललित बाबू की 51वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले राजकीय सम्मान समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सोमवार को त्रिवेणीगंज के एसडीएम शंभूनाथ की अध्यक्षता में ललित बाबू के पैतृक आवास पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। एसडीएम ने पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम की तैयारियों पर बिंदुवार चर्चा की और ललित बाबू के पुत्र संजय मिश्रा और पौत्र सुमित मिश्रा से कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
एसडीएम ने बताया कि अधिकांश तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और शेष कार्यों को 01 जनवरी से पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया है। समारोह के दौरान कई योजनाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पौधारोपण, दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरण, राशन कार्ड धारकों को कार्ड वितरण, आयुष्मान कार्ड वितरण और मेडिकल कैंप शामिल हैं। इसके अलावा अन्य सरकारी लाभुकों को भी लाभान्वित किया जाएगा।
बैठक के बाद एसडीएम ने कार्यक्रम स्थल और मंच का निरीक्षण किया और आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था तथा अन्य पहलुओं पर चर्चा की। इस बैठक में छातापुर बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार, बीपीएसएम रंजीत सिंह, मनरेगा पीओ कौशल कुमार, पैक्स अध्यक्ष प्रभात मिश्र, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अजय रिंकू मिश्र, बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती, पूर्व विधायक प्रमोद सिंह, मुखिया रामजी मंडल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं