सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत स्थित एनएच 27 के बगल में पिपराखुर्द चौक के पास स्थित एसबीआई सीएसपी सेंटर में दिनदहाड़े चार हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने सीएसपी सेंटर के स्टाफ को बंधक बना लिया और 1 लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली। इसके अलावा एक ग्राहक मनोज शर्मा से भी पिस्टल के बल पर 9 हजार रुपये लूटे।
जानकारी अनुसार अपराधी फिल्मी स्टाइल में एक होटल के पास अपनी बाइक खड़ी कर पैदल सीएसपी सेंटर में घुस आए थे। सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे। सीएसपी में घुसते ही उन्होंने हथियारों के बल पर सीएसपी के स्टाफ और वहां मौजूद ग्राहकों को कब्जे में ले लिया। लूट के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए सेंटर से बाहर निकल गए और कुछ ही दूरी पर खड़ी बाइक पर सवार होकर सिमराही की ओर भाग गए।
सीएसपी संचालक रामकुमार मंडल दोपहर के समय घर गए थे, जबकि उनका स्टाफ रंजीत कुमार ग्राहकों से लेन-देन कर रहा था। उसी दौरान अपराधी सीएसपी सेंटर में घुस आए। लूट की वारदात के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार और सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सीएसपी सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं