सुपौल। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा की वालीबॉल टीम ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय वालीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता के लिए उड़ीसा के महाराजा श्रीराम चंद्र भांजा देव विश्वविद्यालय मयूरभंज रवाना हो गई। यह प्रतियोगिता 19 नवम्बर से 24 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें विश्वविद्यालय का पहला मुकाबला 19 नवम्बर को मेट यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ से होगा।
टीम के रवाना होने से पहले बीएसएस कॉलेज सुपौल में वालीबॉल का प्रशिक्षण कैम्प आयोजित किया गया, जहां कोच राकेश कुमार ने खिलाड़ियों को तमाम दांव-पेंच सिखाए। ईस्ट जोन प्रतियोगिता के लिए टीम का मैनेजर बीएसएस कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. सुजीत कुमार वत्स को बनाया गया।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. अबुल फजल ने टीम को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वहीं, विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र ने भी टीम को जीत की शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बीएसएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार ने भी टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वालीबॉल कैम्प में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अनुशासित होकर अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे। बीएसएस कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मियों ने भी विश्वविद्यालय वालीबॉल टीम को जीत की अग्रिम बधाई दी और उन्हें विदाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं