सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ सुपौल सदर अस्पताल पहुंचकर जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्था की मांग करते हुए कहा कि पूर्व में भी जिला प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
श्री झा ने आरोप लगाया कि अस्पताल में आए दिन मरीजों को छोटी-छोटी समस्याओं पर भी रेफर कर दिया जाता है। इसके अलावा गंभीर मामलों में मरीजों को ब्लड डोनर की कमी का सामना करना पड़ता है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ब्लड की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए, साथ ही ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं में डॉक्टरों की नियुक्ति की आवश्यकता है। युवा कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कोई ठोस पहल नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने का विचार करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं