सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 27 में मंगलवार को एक व्यक्ति की हालत जहरीली खाद्य पदार्थ के सेवन से गंभीर हो गई। 32 वर्षीय राजा राम ऋषिदेव को परिजनों ने अचेतावस्था में घर के पीछे गिरा हुआ पाया, जिसके बाद तुरंत उसे त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।
परिजनों के अनुसार, जब परिवार के अन्य सदस्य घर के पीछे पहुंचे, तो उन्होंने राजा राम को जमीन पर गिरा हुआ पाया और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। इसके बाद, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सूर्य किशोर मेहता ने प्राथमिक उपचार के बाद राजा राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा रेफर कर दिया।
राजा राम के परिजनों ने बताया कि वह कभी-कभी देशी शराब पीते थे, लेकिन आज ऐसा कौन सा खाद्य पदार्थ खाया जिससे उनकी स्थिति इतनी नाजुक हो गई, इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं मालूम। इस घटना से परिवार में चिंता और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं