Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : किसान चौपाल कार्यक्रम में रबी फसल योजना पर हुई चर्चा, किसानों को बेहतर खेती के दिये गये टिप्‍स




सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 05 स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को रबी फसल योजना से संबंधित किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्र ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसान खेतों में बदल-बदल कर खेती करेंगे तो कम लागत में बेहतर उपज प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने किसानों को तिलहन और दलहन की खेती के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और गेहूं, मसूर, राई, सरसों जैसे फसलों के क्लस्टर खेती की जानकारी भी साझा की। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आत्मा योजनाओं के तहत किसानों को प्रशिक्षण, पाठशाला और समूह गठन जैसे कार्यक्रमों में भाग लेकर खेती में सुधार करना चाहिए।

चंद्र प्रकाश मिश्र ने किसानों को मिट्टी की जांच और उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में भी बताया, जिससे खेती में अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर किसानों के लिए उन्नत बीज, खाद्य बीज, और विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती हैं, जिनका किसानों को लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में कृषि समन्वयक विरेन्द्र कुमार, बीएचओ एटीएम भागवत प्रसाद यादव, एटीएम विद्या सुमन, बीटीएम समन आफरीन, किसान सलाहकार देवेन्द्र कुमार भारती, और अन्य कई किसान और ग्रामीण मौजूद थे।





कोई टिप्पणी नहीं