सुपौल। छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत, वार्ड संख्या तीन में शनिवार की सुबह एक युवक के जेब में रखा एंड्रॉयड मोबाइल अचानक विस्फोट हो गया, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना में युवक के परिवार के तीन और सदस्य भी झुलस गए। सभी जख्मियों का उपचार स्थानीय निजी चिकित्सक द्वारा घर पर ही किया गया।
घटनास्थल पर मौजूद युवक की पहचान विजय मंडल के रूप में हुई है। अन्य जख्मियों में विजय के पिता किशुनदेव मंडल, माता अहिल्या देवी और बड़े भाई अजय मंडल शामिल हैं। विस्फोट से पहले, विजय के जेब से धुंआ निकलते देख उसके पड़ोसी छोटेलाल यादव ने उसे सतर्क किया। जैसे ही विजय ने मोबाइल को जेब से निकालने की कोशिश की, मोबाइल का बैटरी फुल हो जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया। इसी दौरान मोबाइल में विस्फोट हो गया और आग लगने से विजय का जांघ और हाथ बुरी तरह झुलस गए।
विजय ने बताया कि उसने यह मोबाइल करीब पांच साल पहले खरीदा था और वह वीवो कंपनी का था। मोबाइल के एक रिटेलर ने बताया कि पुराने मोबाइल की बैटरी फुल होने पर उसमें विस्फोट का खतरा बढ़ जाता है। बैटरी के फुल होने से वह फट सकती है, और इसी कारण मोबाइल में धुंआ निकलने और फिर विस्फोट होने की संभावना होती है।
यह घटना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और मोबाइल उपयोगकर्ताओं के बीच भय का माहौल बन गया है। स्थानीय लोग अब पुराने मोबाइल की बैटरी को लेकर सतर्क हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं