सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लालपट्टी गांव के पास एनएच 327 ई सड़क पर गुरुवार की रात एक सड़क दुर्घटना में तीन युवक जख्मी हो गए। हादसे के बाद उन्हें राहगीरों और आसपास के लोगों ने तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
जानकारी के अनुसार बभनगामा वार्ड नंबर 11 के निवासी मो अताबुल, मो अफजल और वार्ड नंबर 10 के निवासी मो तबरेज बाइक से त्रिवेणीगंज बाजार एक दावत में जा रहे थे। इसी दौरान लालपट्टी गांव के समीप एक व्यक्ति अपने बाइक पर ट्रैक्टर का टायर लेकर जा रहा था, और अचानक टायर गिरने से बाइक सवार युवक उससे टकरा गए। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे तीनों युवक जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं