सुपौल। मिथिला की गौरवमयी बेटी और स्वर कोकिला स्व. शारदा सिन्हा के निधन के बाद रविवार को सुपौल के पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का आयोजन कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए और शारदा सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
सभा को संबोधित करते हुए नगर परिषद चेयरमैन राघवेंद्र झा ने कहा कि "मिथिलांचल की धरती सुपौल में जन्मी शारदा सिन्हा ने अपनी गायकी से न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया।" उन्होंने यह भी कहा कि टाउन हॉल का नाम स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के नाम पर रखने का प्रयास किया जाएगा।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. अरविंद कुमार यादव ने शारदा सिन्हा के योगदान की सराहना करते हुए कहा, "शारदा सिन्हा ने मिथिलांचल की संस्कृति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया।"
सभा का संचालन करते हुए जितेन्द्र झा ने कहा कि "उनकी गायकी को सदियों तक याद किया जाएगा।" वहीं कांग्रेस नेत्री अनोखा सिंह ने शारदा सिन्हा की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कवयित्री कल्याणी स्वरूपा ने कहा, "शारदा सिन्हा की गायकी शैली कभी भी भुलायी नहीं जा सकती।"
समाजसेवी पीताम्बर पाठक ने कहा कि "सुपौल की इस बेटी ने देश-विदेश में बिहार का नाम रौशन किया।" इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें समाजसेवी मो. जमालुद्दीन, पार्षद कुश यादव, तबरेज़ हयात, बबलू, मो. नसीम, दानिश वकार, प्रमोद मंडल, मो. इस्लाम, रामसागर पासवान, राजा, प्रमोद यादव, मो. मुस्ताक, बैजू चौधरी, दिवाकर कुमार और अन्य शामिल थे।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने शारदा सिन्हा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।
कोई टिप्पणी नहीं