सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल के जदिया थाना क्षेत्र स्थित बघेली मोड़ के पास शनिवार शाम को एक अज्ञात ट्रैक्टर ने विपरीत दिशा से आकर मोटरसाइकिल सवार फाइनेंस कर्मी को ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डायल 112 के द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल युवक ने अस्पताल में बताया कि वह अररिया जिले के कुर्साकाटा में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था और शनिवार को बाइक से अपने घर पोखराम लौट रहा था। जब वह बघेली मोड़ के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी, जिसके कारण वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
घायल युवक की पहचान मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पोखराम वार्ड नंबर 01 निवासी सीताराम मंडल के 28 वर्षीय पुत्र राजदेव कुमार के रूप में हुई है। अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. बीएन पासवान ने बताया कि युवक की स्थिति अब खतरे से बाहर है।
कोई टिप्पणी नहीं