Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पैक्स चुनाव को लेकर सभी कोषांगों के अधिकारियों की हुई बैठक, दिये गये कई आवश्‍यक निर्देश




सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता डीएम कौशल कुमार ने की। बैठक में पैक्स चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर सभी कोषांगों के पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना के सचिव द्वारा जारी अधिसूचना संख्या 1871 दिनांक 18.10.2024 के अनुसार आगामी पैक्स चुनाव के तहत प्रथम चरण का मतदान 26 नवंबर 2024 (मंगलवार) को छातापुर और त्रिवेणीगंज में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 25 नवंबर 2024 को पीसीसीपी का डिस्पैच जिला से किया जाएगा। मतगणना 27 नवंबर को बीएसएस कॉलेज सुपौल में होगी।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को चुनाव संबंधित सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और चुनावी प्रक्रिया की तत्परता सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक में अपर समाहर्त्ता राशिद कलीम अंसारी, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखर, जिला सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता सहित कई अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी भी शामिल हुए, जिससे चुनाव की समग्र तैयारी और प्रशासनिक समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं