सुपौल। नगर पंचायत निर्मली के वार्ड नंबर 01 स्थित साहू सदन परिसर में सोमवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। कलश शोभायात्रा के साथ इस आयोजन की शुरुआत हुई, जिसमें नगर के कन्याएं और श्रद्धालु नगर के पुरानी सिनेमा रोड, मेन रोड और अन्य सड़क मार्ग होते हुए तिलयुगा नदी के किनारे पहुंचे। वहां विधिपूर्वक पूजा अर्चना के बाद जल भरने की प्रक्रिया संपन्न हुई और फिर श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ वापस साहू सदन परिसर पहुंचे, जहां कलश की स्थापना की गई।
आचार्य पंडितों के द्वारा वेदमंत्रों के साथ श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई। इस दौरान, उत्तर प्रदेश के अयोध्या से आए अंतरराष्ट्रीय कथाव्यास परम् पूज्य श्री श्यामदास जी महाराज ने श्री कृष्ण और श्री हरि के अवतारों, साथ ही धर्म की रक्षा के विषय में भक्तों को विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार सुमन, अनिल कुमार साहू सहित अन्य आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का उद्देश्य समाज में शांति, भाईचारे और समग्र विकास को बढ़ावा देना है। श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया है, और स्थानीय नागरिकों में हर्ष का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं