सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी वितरणी नहर स्थित बस्ती में रविवार रात अज्ञात चोरों ने चार घरों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात में एक लाख रुपये नकद, जेवरात, वस्त्र और मोबाइल फोन सहित अन्य कीमती सामान चोरी होने की जानकारी सामने आई है। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर उप मुखिया संजीव कुमार सहनी बस्ती पहुंचे और घटना से अवगत हुए। उन्होंने तत्पश्चात पुलिस को सूचना दी। पुलिस दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस ने पीड़ितों से जरूरी जानकारी ली और लिखित आवेदन देने को कहा।
चार घरों में हुई चोरी की इस घटना के बाद बस्तीवासियों में दहशत फैल गई है। बस्ती के लोग कह रहे हैं कि यह उनकी बस्ती में इस तरह की पहली घटना है, जिससे भय का माहौल बन गया है। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि पिछले तीन-चार रातों से नहर सड़क पर गश्ती वाहन नहीं देखे गए थे। पीड़िता उर्मिला देवी ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए तकरीबन 80 हजार रुपये बचत कर बक्से में रखे थे, जो चोरों ने चोरी कर लिया। उर्मिला के पति मजदूरी के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं। वहीं, अन्य पीड़ित गृहस्वामियों ने भी अपनी दबी जुबान में चोरी की घटनाओं के बारे में बताया।
भन्नू मुखिया की पत्नी ने बताया कि उनके घर से बक्से में रखे पांच हजार रुपये नकद, बहुओं के वस्त्र, जेवरात और बर्तन चोरी हो गए। इसके अलावा, साजन कुमार ने बताया कि उनके घर से 15 हजार रुपये नकद और एक सैमसंग मोबाइल चोरी हुआ। बिजल मुखिया ने भी अपने घर से मोबाइल सेट की चोरी होने की बात कही। थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया था और पीड़ितों को आवेदन देने के लिए कहा गया है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं